State News
साप्ताहिक बाजारों में पाॅलिथीन के विरूद्ध हो रही कार्यवाही कोण्डागांव में 14 लोगों से 14.5 किग्रा एवं फरसगांव में 05 लोगों से 1.3 किग्रा पाॅलिथीन जप्त 02-Aug-2021

जिले को स्वच्छ बनाने एवं पर्यावरण को संरक्षित करने के लिये पांच माइक्रोन से पतले पाॅलिथीन कैरी बैग को जिले में राज्य शासन के नियमानुसार प्रतिबंधित किया गया है। जिसके तहत् इन पाॅलिथीन बैगों के उपयोग को रोकने के लिये कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर सभी साप्ताहिक हाट बाजारों एवं दुकानों में आकस्मिक निरीक्षण कर इन पाॅलिथीन बैगों का इस्तेमाल करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत् रविवार को नगरपालिका सीएमओ सूरज सिदार के मार्गदर्शन में नगरपालिका के दल द्वारा साप्ताहिक बाजार पहुंचकर आकस्मिक जांच की गई। जिसमें 14 लोगों से 14.5 किग्रा पाॅलिथीन जप्त किया गया साथ ही उन पर 6600 रूपयों का जुर्माना भी लगाया गया। इसी तरह सोमवार को फरसगांव साप्ताहिक बाजार में नगरपंचायत फरसगांव सीएमओ दिनेश डे के मार्गदर्शन में पाॅलिथीन में विक्रय करने वाले विक्रेताओं पर कार्यवाही करते हुए 05 व्यापारियों से 1.3 किग्रा पाॅलिथीन जप्त किया गया एवं 1000 रूपयों का जुर्माना भी लगाया गया। इसी प्रकार पूरे जिले में पाॅलिथीन के प्रयोग को प्रतिबंधित कर पाॅलिथीन में सामग्री विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.