State News
डीजल की जमाखोरी और कालाबाजारी, घर में छिपाकर रखे अवैध डीजल पर बड़ी कार्यवाही, छापामारी कर 1000 लीटर डीजल जब्त 02-Aug-2021
बलरामपुर रामानुजगंज/ बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने जिले में अवैध रूप से डीजल पेट्रोल का भंडारण करके कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया है अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (SDOP) नितेश गौतम के नेतृत्व में रामानुजगंज पुलिस कि टीम ने ग्राम पंचायत जामवंतपुर में दिलीप गुप्ता के घर में अवैध रूप से छुपा कर रखे हुए भारी मात्रा में ज्वलनशील डीजल जैसे संवेदनशील पदार्थ को अवैध तरीके से भंडारण करके कालाबाजारी करने कि सुचना पर दबिश देकर आरोपी के घर से 5 ड्रम एवं 3 जर्किन में लगभग 1000 लीटर डीजल को पुलिस ने जप्त किया है। विभिन्न धाराओं में हुई कार्यवाही लगभग 1000 लीटर से ज्यादा ज्वलनशील पदार्थ का अवैध रूप से भंडारण और कालाबाजारी करने के आरोपी दिलीप गुप्ता निवासी जामवंतपुर के विरुद्ध धारा 285 भारतीय दंड विधान एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 कि धारा 3, 7 के तहत कार्यवाही कि गई है। कार्यवाही में इनका रहा योगदान इस पुरी कार्यवाही में थाना रामानुजगंज के उपनिरीक्षक धीरेन्द्र बंजारे, अश्विनी पांडेय, विजय कैवर्तय, प्रधान आरक्षक संजीव सिंह, आरक्षक रजनीकांत मिश्रा का विशेष योगदान रहा।


RELATED NEWS
Leave a Comment.