State News
छत्तीसगढ़ – शराब उगलने लगी धरती, प्रशासन की बडी लापरवाही से लोगों की जान से ऐसे होने लगी खिलवाड़ 03-Aug-2021
बलौदाबाजार। जिला मुख्यालय में उस वक़्त लोग हैरान रह गए जब जमीन से बियर का जखीरा मिलना शुरू हो गया ।जमीन में बीयर दबे होने का खुलासा तब हुआ जब जमीन में दबे हुए बीयर को पीने से एक आदमी की तबियत बिगड़ने लगी जानकारी के मूताबिक वियर हाउस से एक्सपायरी डेट के बियर को नगर पालिका के कचरे के ढेर में जमीन में दबाकर छोड़ दिया जिसकी भनक लगने पर जमीन की खुदाई शुरू हुई तो लोग नजारा देखकर सत्र रह गए । जेसीबी से जमीन खोदकर देखा तो जमीन से लगभग एक ट्रक बियर निकलने लगी ,जो कही न कही आबकारी विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। दरअसल पूरा मामला जिला मुख्यालय स्थित वियर हाउस का है । लगभग एक ट्रक वियर जो कि एक्सपायरी हो गया था उसे नष्ट करने के बजाय जमीन में गाड़ दिया गया । जिसे मुख्यालय से लगे भरसेला गांव के ग्रामीण निकाल कर पीने लगे । अचानक एक युवक की तबियत खराब होने पर इसकी जानकारी आग की तरह पूरे शहर में फैल गयी । जब उक्त कचरे की ढेर के नीचे जमीन को जेसीबी से खोदा गया तो हजारों बियर का जखीरा मिला । नियमतः ऐसी कालातीत शराब या बियर को नास्तिकरण किया जाता है लेकिन आबकारी विभाग के कर्मचारियों द्वारा इसे जमीन में दबा दिया गया था । ग्रामीण युवक की तबियत बिगड़ने पर इसका खुलासा हुआ नहि तो कईयों की जान जा सकती थी । बलोदा बाजार विधयक प्रमोद शर्मा को जानकारी मिलते ही वो डम्प वाली जगह पे पहुच गए मोके पर आबकारी विभाग के अधिकारियों को बुलवाया गया लेकिन वो भी जवाब देने के बजाय बगले झांकते दिखाई दिए। विधयक प्रमोद शर्मा ने कहा कि इससे पहले भी भी सिमगा में 1 ट्रक अवेध देशी शराब पकड़ाया था जिसका मुद्दा बजी विधानसभा में उठाया गया था। और अब ये बियर का मामला संदेह को जन्म देता है कि प्रदेश की सरकार किस तरह अवेध शराब के कारोबार में लिप्त है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.