State News
मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश... सिविल लाइन पुलिस को मिली बड़ी सफलता 05-Aug-2021
मन्नू मानिकपुरी संवाददाता/ बिलासपुर शहर के अलग-अलग स्थानों से चोरी की 10 मो.सा. जप्त 02 मोटर सायकल पर थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर में अपराध पंजीबद्ध आरोपीयो का नाम - 1 दीपू कौशिक पिता ज्वाला प्रसाद कौशिक 2 सोमेश कश्यप पिता संतोष कश्यप 3 शिव डहरिया उर्फ पप्पू पिता शंभू उहरिया 4 खरीदार :- सूरज माथूर पिता गौतम माथूर बिलासपुर में मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती हुई घटनाओं को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक झा के द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारियों को मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोरो के विरुद्ध कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए थे।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू एवं थाना प्रभारी सिविल लाईन शनिप रात्रे के नेतृत्व में सिविल लाईन पुलिस के द्वारा चोरी हो रहे क्षेत्र में लगातार निगाह रखने एवं सूचना तंत्र सकिय किये गए और पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दीपू कौशिक एक मोटरसाइकिल रखा हुआ है,जिसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है।जिस की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दि गई व वरिष्ठ अधिकारियों से उचित दिशा निर्देश प्राप्त कर उक्त संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया।पुलिस टीम के द्वारा आरोपी से पूछताछ की गई तो आरोपी दीपू ने  पुलिस टीम को बताया कि वह शहर के विभिन्न क्षेत्रो से मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया।इसी क्रम से आरोपी शिव डहरिया, सोमेश कश्यप, दीपू कौशिक व चोरी की मोटरसाइकिल खरीदार सूरज माथुर से भी पूछताछ की गई जिनके द्वारा मोटरसाइकिल चोरी का अपराध कबुल करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया गया।आरोपियो की निशानदेही से पुलिस ने 10 नग मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन शनिप रात्रे,उप.नि. मनोज पटेल,प्र.आर.सूरज तिवारी,आर.सरफराज खान,विकाश यादव,देवेंद्र दूबे,गोकुल जांगड़े,अविनाश पांडेय,राजेश नारंग,आशीष कुमार,दुजराम पटेल,जलेस्वर राजपूत,रजनीकांत ओग्रे,बलबीर सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.