National News
Uttar Pradesh: आज नया रिकॉर्ड बनाएगी योगी सरकार, UP के 80 लाख गरीबों को मिलेगा मुफ्त राशन 05-Aug-2021
नई दिल्ली। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार आज एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है। कोरोना संकट के दौरान परेशान गरीबों को यूपी सरकार आज मुफ्त राशन बांटेगी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 लाख लोगों को राशन बांटा जाएगा। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली शामिल होंगे। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मार्च 2020 से गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। इसके तहत केंद्र और यूपी सरकार ने 10 करोड़ कुंतल राशन मुफ्त में बांटा है। योजना के तहत पिछले 15 महीने करीब 15 करोड़ लोगों को हर महीने बिना कोई कीमत लिए गेहूं, चावल और दाल बांटी गई है। सीएम योगी आज अयोध्या जा रहे हैं। वहां वह वासुदेव घाट स्थित राशन वितरण स्थल पर दोपहर करीब सवा 12 बजे पहुंचेंगे और इस कार्यक्रम में 2 घंटे तक हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी भी यूपी में होने जा रहे इस मुफ्त मेगा राशन वितरण कार्यक्रम का दिल्ली से हिस्सा बनेंगे। वह वर्चुअल तरीके से योजना के लाभार्थियों से बात करेंगे। इसके अलावा मोदी इस योजना से जुड़े अधिकारियों से भी बातचीत कर सकते हैं। आज हर राशन की दुकान पर औसतन 100 कार्ड धारकों को राशन दिया जाएगा। इन लाभार्थियों को राशन ले जाने के लिए बैग भी दुकानों से ही दिए जाएंगे।Ration यूपी की योगी सरकार गरीब परिवारों को हर यूनिट पर पांच किलो गेहूं, पांच किलो चावल और चने की दाल राशन के जरिए दे रही है। नवंबर तक मुफ्त राशन वितरण का काम जारी रहेगा। वन नेशन, वन राशन कार्ड वाले 43 हजार से ज्यादा यूपी के लोगों ने दूसरे राज्यों और दूसरे राज्यों के 6000 से ज्यादा लोगों ने यूपी में राशन लिया है। साथ ही सूबे के 8000 से ज्यादा असहाय लोगों को बिना राशन कार्ड के ही कोरोना काल में उनके घरों तक सरकार ने राशन सप्लाई किया है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.