National News
गवर्नर की नीचता, 12 महिलाओं से किया गलत काम, राष्ट्रपति की इस्तीफा की मांग 05-Aug-2021
न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्र्यू क्यूमो पर 12 महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। न्यूयॉर्क गवर्नर एंड्र्यू क्यूमो पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और डेमोक्रेटिक पार्टी के कई और नेताओं ने सनसनीखेज आरोप लगने के बाद इस्तीफा देने के लिए कहा है। जांच में पाया गया है कि न्यूयॉर्क गवर्नर एंड्र्यू क्यूमो ने करीब 12 महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। वहीं, अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी और न्यूयॉर्क के सीनेटर चक समर और सीनेटर क्रिस्टर गिलिब्रांड ने भी न्यूयॉर्क गवर्नर एंड्र्यू क्यूमो के इस्तीफे की मांग की है। वहीं, न्यूयॉर्क एसेंबली के नेता, जिनके पास गवर्नर एंड्र्यू क्यूमो के खिलाफ महाभियोगा का आरोप लगाने की शक्ति है, उन्होंने भी कहा है कि ”अब गवर्नर एंड्र्यू क्यूमो को अपने पद पर रहने का कोई अधिकार और नैतिकता नहीं है”। वहीं, न्यूयॉर्क एसेंबली के स्पीकर कार्ल हेस्टी, जो एक डेमोक्रेट नेता हैं, उन्होंने भी कहा कि “वह जितनी जल्दी हो सके महाभियोग की जांच पूरी करने के लिए आगे आएं”। एंड्र्यू क्यूमो ने आरोपों को नकारा वहीं, सनसनीखेज आरोप लगने के बाद न्यूयॉर्क सिटी के गवर्नर एंड्र्यू क्यूमो ने तमाम आरोपों को पूरी तरह से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि ”जो भी फैक्ट्स आए हैं, वो पूरी तरह से अलग हैं, जो बताया जा रहा है”। उन्होंने कहा कि ”मैंने कभी किसी महिला को गलत तरह से छुआ भी नहीं है और ना ही मैंने किसी महिला के लाथ गलत व्यवहार किया है”। हेस्टी नाम के एक परिचित से टेलीफोन पर बातचीत करते हुए न्यूयॉर्क गवर्नर एंड्र्यू क्यूमो ने अपना पद छोड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि ”मैं अपने पद से इस्तीफा नहीं दूंगा और मेरे पास महाभियोग रोकने के लिए पर्याप्त समर्थन हासिल है”। हालांकि, एंड्र्यू क्यूमो ने एसोसिएट प्रेस से इसकी जानकारी देने से इनकार कर दिया।


RELATED NEWS
Leave a Comment.