National News
Murder: जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, 6 लोगों की गोली मारकर हत्या, 3 की हालत गंभीर, छावनी में तब्दील हुआ गांव 05-Aug-2021
नालंदा। (Murder) बिहार के नालंदा जिले में एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या कर दी गई है. दो गुटों के बीच हुए इस खुनी संघर्ष में 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. (Murder) यह घटना नालंदा के राजगीर अनुमंडल अंतर्गत छबीलापुर थाना क्षेत्र की है. खूनी संघर्ष के दौरान फायरिंग में कुल 9 लोगों को गोली लगी. जिनमें यदु यादव, पिंटू यादव, मदहेश यादव, धीरेंद्र यादव, शिवेंद्र यादव और विंदा यादव की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं मिट्ठू यादव, परशुराम यादव और मंटू यादव जख्मी हो गए मृतकों के परिजनों ने बताया कि 50 बीघा जमीन को लेकर विवाद था. बुधवार को गांव के देवी स्थान के निकट महेंद्र यादव और राजेश्वर यादव अपने बेटों के साथ ट्रैक्टर लेकर विवादित जमीन के खेत की जुताई कर रहा था. जब मृतकों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो उन्होंने हथियारों से लैस लगभग 40 से 50 की संख्या में बदमाश मौके पर बुला लिए. जिन्होंने वहां आते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. (Murder) विवादित जमीन पर कोर्ट ने किसी भी तरह का काम करने पर स्टे लगा दिया था. इसके बावजूद आरोपी महेंद्र यादव और राजेश्वर यादव अपने बेटों के साथ वहां जबरदस्ती खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहे थे. पीड़ित परिवार ने फायरिंग की सूचना पुलिस को दी. लेकिन इसके बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. अब सामूहिक हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है. बताया जा रहा है कि आरोपी बदमाशों ने मौके पर करीब 200 राउंड फायरिंग की. इस घटना के बाद पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.


RELATED NEWS
Leave a Comment.