Top Story
सावधान, इस तरह के मैसेज भेज कर की जाती है आम नागरिकों से ठगी 08-Aug-2021
अभी अभी हमे यह मैसेज आया है कि मुझे माय जिओ ऐप की तरफ से पांच लाख रुपए और 1 पल्सर बाइक का इनाम मिला है | *इस मैसेज में लिखा है माय जिओ में आप जीत चुके हैं ₹500000 1 पल्सर बाइक डेढ़ सौ सीसी तो इस ऑफर का लाभ पाने के लिए अभी तुरंत कॉल करें और मोबाइल नंबर दिया है 96248 52472* सभी मोबाइल कंपनियों सहित पुलिस विभाग, राज्य शासन, केंद्र शासन की तरफ से जन जागरूकता समाचार के साथ साथ मैसेज लगातार जारी किए जाते हैं कि परंतु इन सब के बावजूद भी देखने सुनने में आ रहा है कि आम नागरिक ऐसे लुभावने ऑफर में फस कर अपनी जमा पूंजी से हाथ धो बैठे हैं और अपने लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं इसलिए सीजी 24 न्यूज़ आप सब से अनुरोध करता है कि किसी भी तरह के लुभावने ऑफर के लालच में ना फंसे ना ही किसी को ओटीपी नंबर या अपने बैंक से संबंधित किसी भी तरह की कोई भी जानकारी ना दें चाहे वह आपका कितना भी नजदीकी हो क्योंकि फोन पर आप धोखा खा सकते हैं की बात करने वाला व्यक्ति आपका भाई रिश्तेदार है भी या नहीं कहीं आवाज बदल कर आप से बात तो नहीं कर रहा इसलिए रकम लेनदेन और इस तरह के ठगी वाले किसी भी तरह के लुभावने जाल में ना फंसे और प्रत्यक्ष ही व्यक्ति को बुलाकर पहचान कर लेन देन करें| उपरोक्त मैसेज प्राप्त होने के बावजूद भी हम उस नंबर पर वापस कॉल नहीं कर रहे हैं और इस मैसेज को तुरंत लोगों को जागरूक करने के नाते, आम आदमी को आगाह करने के नाते, लुभावने ऑफर ओं के चक्कर में फस कर अपनी जमा पूंजी को बर्बाद करने से बचाने की खातिर आपके सामने ला रहे हैं |


RELATED NEWS
Leave a Comment.