Top Story
गरियाबंद में हुई अजीबोगरीब लूट की वारदात - लुटेरों ने टेलर के कपड़े लूट लिये
गरियाबंद में हुई एक अजीबोगरीब लूट की वारदात ने सभी को चौंका दिया...... जिले में पहली बार रात 1 बजे चाकू अड़ा कर 4 लुटेरों ने एक बुजुर्ग टेलर के यहां से 37 जोड़ी कपड़े लूट लिये .....कपड़े लूटने से रोकने पर लुटेरों ने बुजुर्ग के साथ मारपीट भी की लेकिन घटना के महल 2 दिन के भीतर ही गरियाबंद सिटी कोतवाली तथा क्राइम ब्रांच पुलिस ने चार में से तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया वही घटना में लूटे गए कपड़ों के साथ घटना में उपयोग आने वाली मोटरसाइकिल तथा अन्य सामग्री भी बरामद की है लुटेरे आदतन अपराधी हैं और एक दूसरी घटना के प्रकरण पर पेशी में कोर्ट आए थे जहां से वापस लौटने की वजह कई घंटों तक नदी नालों में मौज मस्ती करते रहे इसके बाद रात 1 बजे उन्होंने कपड़े लूटने की इस घटना को अंजाम दिया घटना गरियाबंद से 6 किलोमीटर दूर स्थित दर्रिपारा गांव की है इस घटना में बुजुर्ग टेलर के घर रात 1:00 बजे माचिस मांगने के बहाने दरवाजा खुलवा कर टेलर के पेट में चाकू अड़ाकर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी दुकान के सारे सिले हुए तथा बिना सिले हुए सभी कपड़े लूटकर टेलर को घर में बाहर से बंद कर आरोपी फरार हो गए जिसके बाद सुनसान इलाके में बैठकर कपड़ों का बंटवारा भी कर लिया पुलिस ने आदतन अपराधियों की निगरानी करने के बाद इनमें से एक युवक को संख्या के आधार पर पकड़कर कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपने 3 साथियों के नाम बताते हुए बताया कि नयापारा से पेशी में है दोनों आदतन अपराधी जब गरियाबंद के अपने अपराधी मित्रों से मिले तो लौटते समय खाली नहीं जाने की बात कहते हुए इस तरह की विचित्र लूट की घटना को अंजाम दिया----
More Photo
More Video
RELATED NEWS
-
-
-
-
*छत्तीसगढ़ में एक साथ तीन तीन शंकराचार्य* 28-May-2023
-
-
-
-
-
*शराब घोटाले की तर्ज पर हुआ गोठान घोटाला- भाजपा* 22-May-2023
-
Leave a Comment.