Top Story
75 में स्वाधीनता दिवस पर भी रेलों का किराया सामान्य नहीं हुआ 15-Aug-2021

देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से आज देश को संबोधित किया,

बंद की गई योजनाओं को चालू करने के बारे में कोई चर्चा नहीं की

रेलों के संचालन की स्पेशल कमाई से ही आपने 20 लाख करोड़ से कई गुना ज्यादा वसूली कर ली 

नारा - सबका साथ, सबका विकास, सबका साथ और सब का प्रयास

उन्होंने लगभग डेढ़ घंटे तक भाषण दिया, अनेक नई योजनाओं की घोषणा के साथ अगले 25 वर्षों की प्लानिंग का उल्लेख किया, परंतु करोना महामारी के दौरान जो सुविधाएं बंद की गई थी उन्हें चालू करने के बारे में कोई चर्चा नहीं की | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नया नारा दिया सबका साथ, सबका विकास, सबका साथ और सब का प्रयास -  उन्होंने विदेश नीति पर तो चर्चा की लड़कियों - बेटियों को सैनिक स्कूल में भर्ती करने जैसी अनेक भावी योजनाओं पर चर्चा की , परंतु बंद की गई योजनाओं को चालू करने के बारे में कोई चर्चा नहीं की | हम आपको बता दें कि करोना महामारी के दौरान जब लॉकडाउन किया गया था ट्रेनों का संचालन बंद किया गया यातायात परिवहन आवागमन सब बंद रहा जो उस समय की आवश्यकता थी बीमारी को रोकने के लिए यहां तक तो सब ठीक है परंतु जब अल्लाह किया गया ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ तो ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के नाम से चलाया गया जो आज तक स्पेशल ट्रेनों के नाम से ही पूरे भारत में चल रही हैं |

जो भी ट्रेनें जिस रूट पर चलती थी और जिस समय पर चलती थी आज भारत में रेल विभाग जितनी भी ट्रेनों का संचालन कर रहा है वह सभी पहले के समान अपने गंतव्य स्थानों से नियत तिथियों पुरानी समय सारणी के अनुसार उन्ही अंतिम स्टेशनों तक चल रही हैं , फिर वह स्पेशल ट्रेनें कैसे हुई | अगर स्पेशल ट्रेनें होती तो दो चार दिनों या कुछ समय के लिए आवश्यकता अनुसार किसी समारोह, किसी रैली, किसी प्रदर्शन, किसी धार्मिक स्थान या शादी ब्याह, पर्यटन के लिए चलाई जाती है | परंतु भारत की सभी ट्रेनें पूरे हिंदुस्तान में कहीं भी जा आ रही हैं तो स्पेशल ट्रेन के नाम से और वह भी दुगुने किराए के साथ और सुविधाओं को कम करके | आश्चर्य होता है कि यह मोदी जी का कौन सा स्पेशल प्रोग्राम है ? यह कैसा देश हित का विजन है ?

 

सीनियर सिटीजन, दिव्यांग, एक्स सर्विसमैन, मिलिट्री मैन, कम उम्र के बच्चे, इलाज के लिए जाने वाले मरीज, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सहित उनके परिजन जैसे लोगों को मिलने वाली छूट भी बंद कर दी गई है क्यों ? मोदी जी आपने देश के सांसदों राज्यसभा सदस्य सहित शासकीय सुविधाओं का लाभ लेने वाले राजनेताओं को मिलने वाली छूट को तो समाप्त नहीं किया, आज भी हवाई जहाज में उन्हें आने-जाने की निशुल्क सुविधा वाले कूपन उपलब्ध हैं, उनके रहने खाने की 5 तारा सुविधाएं सरकार दे रही है | वाह मोदी जी वाह

करोना महामारी आपदा के लिए 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा के बाद रेलों के संचालन की स्पेशल कमाई से ही आपने 20 लाख करोड़ से कई गुना ज्यादा वसूली कर ली है |

हम तो सोच रहे थे कि आज भारत के 75 में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से आप ट्रेनों को पुरानी दरों पर चलाने और सर्व सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा करेंगे परंतु ऐसा ना कर आपने देश के सभी तबकों को निराश किया है | ट्रेनों में यात्रा करने वाले भारत सरकार के संविधान के अनुसार किराए में छूट पाने वाले सभी पात्र लोग एवं गरीब वर्ग भी आपकी स्पेशल ट्रेनों में स्पेशल किराया देकर आपको कोस रहे हैं |



RELATED NEWS
Leave a Comment.