Top Story
राजीव भवन मुख्य मार्ग पर पिछले 1 माह से दुर्घटनाओं को मंत्री करता अवरोधी गड्ढा 01-Sep-2021
प्रदेश में काबिज कांग्रेस की सरकार के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन का मार्ग जहां से लगभग रोज मुख्यमंत्री व अनेक मंत्री, विधायक, मंडल एवं आयोग के अध्यक्ष सहित राजधानी के तमाम बड़े अधिकारी गुजरते हैं | इन दोनों तस्वीर में से एक तस्वीर 29 जुलाई 2021 की है तथा दूसरी 31 अगस्त की है | अर्थात 29 जुलाई की खबर के बावजूद भी किसी के कान में जूं तक नहीं रेंगी और आज 1 सितंबर अर्थात 1 महीने से भी ज्यादा दिनों बाद तक यह तस्वीर इस बात की सूचक है कि राजधानी के अधिकारियों को किसी मंत्री नेता सहित मुख्यमंत्री का कोई डर नहीं है | इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश की सत्ता चलाने वालों के प्रदेश कार्यालय के मार्ग में यह डंडा अवरोध पैदा करने वाले गड्ढे को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाने के लिए लगाया गया है, तो प्रदेश का क्या हाल होगा ? यह इस बात का भी सूचक है कि अधिकारियों को चाहे वह नगर निगम के अधिकारी हो या पीडब्ल्यूडी के अधिकारी किसी को मुख्य मार्ग पर बीचो-बीच दुर्घटना को आमंत्रित करते इस गड्ढे को ठीक करने की चिंता नहीं है | ठीक करने की चिंता तो तब हो ना जब उन्हें यह गड्ढा दिखे और यह गड्ढा भी उन्हें तब दिखे ना जब उन पर किसी का डंडा चले, जब अधिकारियों को पता है कि हम पर किसी का कोई दबाव नहीं है , हमसे कोई जवाब मांगने वाला नहीं है तो वह काम क्यों करें ? घर बैठे या दफ्तर के एसी कमरों में बैठे लाखों रुपए की तनखा लेने वाले यह लापरवाह अधिकारी मंत्रियों नेताओं की चिंता नहीं करते कुछ तो बात है ? कहां आया प्रदेश में बदलाव ?


RELATED NEWS
Leave a Comment.