News Update
राष्ट्रिय समाचार
ईएनसी में स्वर्णिम विजय वर्ष विजय मशाल को स्थापित किया गया •कोविड-19 अपडेट •ब्रिक्स डिजिटल स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन में भारत •प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बीच टेलीफोन पर बातचीत •सीएसआईआर-एनएएल द्वारा डिजाइन एवं विकसित हंसा न्यू जेनरेशन (एनजी) विमान ने सफलतापूर्वक अपनी पहली उड़ान भरी •भारत में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 67.72 करोड़ के पार •प्रधानमंत्री ने पैरालंपिक खेलों में रजत पदक जीतने पर निशानेबाज सिंहराज अधाना को बधाई दी •कोयला मंत्रालय के अधीनस्थ उपक्रम बीसीसीएल ने आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया •कार्बी समझौता - प्रधानमंत्री के उग्रवाद मुक्त समृद्ध पूर्वोत्तोर के दृष्टिकोण (विज़न) में एक और मील का पत्थर: अमित शाह •केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री, अमित शाह आज पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो BPR&D के 51वें स्थापना दिवस के मौक़े पर नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए •सोमवार को मुंबई में समाज के विभिन्न वर्गों के बीच पोषण अभियान जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा •सिंगापुर-भारत द्विपक्षीय नौसैन्य अभ्यास सिम्बेक्स का 28वां संस्करण संपन्न • आर के सिंह ने थर्मल पॉवर संयंत्रों की समीक्षा की •प्रधानमंत्री ने पैरालंपिक खेलों में बैडमिंटन में कांस्य पदक जीतने के लिए मनोज सरकार को बधाई दी •प्रधानमंत्री ने पैरालंपिक खेल की बैडमिंटन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर प्रमोद भगत को बधाई दी •राष्ट्रपति ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं दीं •कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने कोयला संसाधनों के बेहतर मूल्यांकन के लिए नया सॉफ्टवेयर शुरू किया •प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों और कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लाभार्थियों के साथ 6 सितंबर को बातचीत करेंगे •उपराष्ट्रपति ने दृष्टिहीनता को रोकने का आह्वान किया •केंद्र ने 11 पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा की •ब्रिक्सदेशों के वाणिज्य मंत्रियोंकी बैठकमेंई-कॉमर्स के तहत व्यावसायिक सेवाओंके व्यापर, आनुवांशिक संसाधनों और उपभोक्ता संरक्षण से जुड़े सहयोग के नए क्षेत्रों को मजबूती मिली •प्रधानमंत्री ने पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर निशानेबाज मनीष नरवाल को बधाई दी •विशेषज्ञों ने भविष्य में जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए स्थानीय स्तर पर उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों की चर्चा की •कोविड-19 टीकाकरण के 231वें दिन की नवीनतम जानकारी •कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 230वां दिन •राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की उपलब्धता •सी-डॉट ने अपना 38वां स्थापना दिवस मनाया *सीआईएसएफ आजादी का अमृत महोत्सव साइकिल रैली पुणे की यरवदा जेल से शुरू •मेघालय में अब तक के पहले इलेक्ट्रिक वेहिकल चार्जिंग स्टेशन की आधारशिला रखी गई •विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आकस्मिक रिक्ति को भरने और स्थगित मतदान के संचालन के लिए चुनाव कार्यक्रम •खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पैरालंपिक टोक्यो 2020 में रजत पदक विजेता मरियप्पन टी और उनके कोच राजा बी को सम्मानित किया •केन्द्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह द्वारा ताप विद्युत संयंत्रों में कोयले की आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा करने का निर्णय लिया गया •आजादी का अमृत महोत्सव समारोह : केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आयुष आपके द्वार अभियान की मुंबई से शुरुआत की
RELATED NEWS
-
राष्ट्रीय खबरें एक नजर में 27-Jan-2022
-
राष्ट्रिय समाचार 05-Sep-2021
Leave a Comment.