Sports News
IPL 2021: क्या कप्तानी छोड़ने के बाद इस टीम से खेलेंगे Virat Kohli, किया ये बड़ा खुलासा, जानिए क्या कहा…देखें 20-Sep-2021
नई दिल्ली। अब अगले साल आइपीएल (IPL)का मेगा आक्शन भी होना है ऐसे में सबके दिमाग में सवाल ये है कि क्या विराट कोहली (Virat Kohli)आरसीबी (RCB)के लिए खेलते रहेंगे या नहीं। इसका जवाब भी उन्होंने इस वीडियो में दिया है और कहा है कि, वो इस टीम के साथ ही जुड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि बतौर बल्लेबाज वो कभी भी इस टीम को नहीं छोड़ेंगे। विराट कोहली (Virat Kohli)ने आरसीबी (RCB)के द्वारा जारी की गई एक आधिकारिक वीडियो के लिए इस टीम की कप्तानी (team captaincy)छोड़ने का एलान कर दिया है और साफ कर दिया है कि वो अगले सीजन में इस टीम के कप्तान नहीं होंगे। विराट कोहली(Virat Kohli) ने जारी वीडियो में कहा कि उन्होंने टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों से बात करने के बाद लिया है। उन्होंने कहा कि मैंने इससे पहले भारतीय टी20 टीम (Indian T20 team)की भी कप्तानी छोड़ी और अब ये फैसला वर्कलोड को मैनेज करने के लिए किया है।विराट (Virat Kohli)ने कहा कि आरसीबी (RCB)भी बदलाव के दौर में है क्योंकि मेगा आक्शन होने वाला है और मैंने टीम मैनेजमेंट से साफ कर दिया है कि मैं अन्य किसी भी टीम के लिए नहीं खेलूंगा और मेरा ये कमीटमेंट आरसीबी (RCB)के साथ पहले दिन से ही है। मैं जब तक आइपीएल (IPl)का आखिरी मैच खेलूंगा इसी टीम के साथ जुड़ा रहूंगा।वहीं कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर आरसीबी के चैयरमैन ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli)लाजवाब क्रिकेटर्स में से एक हैं और वह आरसीबी के लिए एक काफी कीमती रहे हैं। उनका काम करना का तरीका और लीडरशिप स्किल्स कमाल की है। हम उनके इस फैसले का सम्मान करते हैं और मैं उनके जबरदस्त योगदान के लिए उनका धन्यवाद करते हैं। उन्होंने फ्रेंचाइजी पर अपनी छाप छोड़ी है और वह टीम में एक सीनियर प्लेयर के तौर पर बने रहेंगे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.