State News
आम आदमी पार्टी ने घेरा प्रदेश के सभी एसडीएम कार्यालयों को
आम आदमी पार्टी ने जनता को मुलभुत सुविधाएं ना मिलने के विरोधस्वरूप पीड़ित लोगों के साथ सभी जिलों के एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सरकार को आईना दिखाने का प्रयास किया है -
पीने का साफ़ पानी न मिलना - निराश्रित पेंशन , राशन कार्ड होने के बावजूद राशन ना मिलना , और कोई भी कार्ड बनवाने के लिए दर दर की ठोकरें खाना आम बात है - सरकार को सत्ता से हटाकर आम आदमी कि सरकार बनवाकर अपने सारे मुलभुत अधिकार पाकर रहेंगे , आम आदमी पार्टी जनता को हक दिलाने में मजबूती के सांथ प्रयास कर रही है -यह कहना है आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशियों का |
घेराव में विभिन्न वार्डों से सैकड़ों कि संख्या मे लोग शामिल हुए - जिसमे मुख्य रूप से वर्णिता सिन्दुरिया, आशा मनघटे , रीना रात्रे , रीमा , चिना राव , आशा राव , सुखमनी गोस्वामी , दीपा रानी साहू, बबलू पांडे, होजेफा, मनोज नायक आदि शामिल थे |
:लविंदरपाल की रिपोर्ट:
Leave a Comment.