Crime News
करोड़ो रूपए की अवैध चांदी व ताम्बा की जखीरा के साथ आरोपी अभिषेक जैन गिरफ्तार 23-Sep-2021

सूचना प्राप्त हुई कि थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत सोनडोंगरी कान्हा रेस्टोरेंट के पीछे स्थित ज्योतिका रिफायनरी नामक बंद फैक्ट्री में अवैध रूप से चांदी एवं तांबा को गलाया जा रहा है। सूचना को पुलिस अधीक्षक महोदय  प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम  आकाश राव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध  अभिषेक माहेश्वरी को आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिस पर प्रभारी सायबर सेल  वीरेन्द्र चन्द्रा के नेतृत्व में सायबर सेल एवं थाना कबीर नगर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए उक्त स्थान पर जाकर ज्योतिका रिफायनरी नामक फैक्ट्री को चिन्हांकित किया गया, फैक्ट्री के मेन गेट में बाहर से ताला लगा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा फैक्ट्री की दूसरी ओर से अंदर प्रवेश कर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान अंदर एक व्यक्ति उपस्थित मिला जिसने पूछताछ में अपना नाम अभिषेक जैन निवासी पेंशन बाड़ा कोतवाली रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा फैक्ट्री की तलाशी लेने पर फैक्ट्री में चांदी, चांदी का चूरा एवं ताम्बा चूरा का जखीरा रखा होना पाया गया, जिसे गलाने की तैयारी की जा रहीं थी। टीम के सदस्यों द्वारा अभिषेक जैन से चांदी, चांदी का चूरा एवं ताम्बा चूरा रखने एवं गलाने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने कहने पर उसके द्वारा टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास करते हुए किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया। जिस पर आरोपी अभिषेक जैन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 383 किलोग्राम चांदी एवं चांदी का चूरा तथा लगभग 02 टन ताम्बे का चूरा जुमला कीमती लगभग 03 करोड़ रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में धारा 41(1+4) जा.फौ./379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। आरोपी द्वारा इतनी अधिक मात्रा में चांदी व ताम्बा कहां से लाया गया है, के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है।  
 



RELATED NEWS
Leave a Comment.