State News
30 सितंबर तक बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड अब तक 05 लाख 08 हजार हितग्राहियों के बनाये गये आयुष्मान कार्ड 25-Sep-2021

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिले में  30 सितंबर तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस अवधि में आयुष्मान कार्ड बनाने से छूटे हुये बी.पी.एल. व ए.पी.एल. राशन कार्डधारी परिवारों एवं हितग्राहियों का जिले के समस्त च्वॉइस सेंटरों एवं पंजीकृत शासकीय अस्पतालों एवं निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाया जा रहा है, साथ ही साथ पूर्व में बने हुये आयुष्मान कार्ड (च्टब्) का वितरण भी संबंधित च्वॉइस सेंटरों के माध्यम से किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उइके ने बताया कि कांकेर जिले में 09 लाख 17 हजार 453 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 05 लाख 08 हजार 611 हितग्राहियों के कार्ड बनाये जा चुके हैं। जिले के विकासखंड अंतागढ़ में 42,075 हितग्राही, भानुप्रतापपुर में 65,764, चारामा में 78,544, दुर्गूकोंदल में 40,360, कांकेर में 84,002, कोयलीबेड़ा में 1,17,463 एवं नरहरपुर विकासखण्ड में 76,830 तथा अन्य जिले के 3,573 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं।
  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उइके द्वारा जिले के नागरिकों से अपील किया गया है, कि जिन्होंने अब तक अपना एवं अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है, वे अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर लेकर अपने नजदीकी च्वॉइस सेंटरों एवं पंजीकृत अस्पतालों में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लेवे। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से बीपीएल परिवारों को 05 लाख रूपये एवं एपीएल परिवारों को 50 हजार रूपये तक निःशुल्क ईलाज की सुविधा पंजीकृत शासकीय एवं निजी अस्पतालों में मिलती है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.