Rajdhani
Chhattisgarh: 27 सितंबर भारत बंद, समर्थन में निकली मशाल रैली 26-Sep-2021

रायपुर। देश के किसान संगठनों के 27 सितंबर के भारत बंद के आव्हान का पूर्ण समर्थन करते हुए ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच व अन्य जनसंगठनों ने रायपुर में आज मशाल रैली आयोजित की । यह रैली कर्मचारी।भवन से निकलकर कालीबाड़ी, महिला थाना, मोतीबाग, छोटापारा,।कोतवाली होते हुए सप्रे स्कूल में समाप्त हुई ।

 ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच के संयोजक धर्मराज महापात्र ने  यह जानकारी देते हुए बताया कि उल्लेखनीय है कि संसद का दुरुपयोग कर पारित 3 किसान विरोधी, कॉर्पाेरेट पक्षधर कृषि कानूनों को निरस्त करने, बिजली विधेयक 2021 को वापस लेने और सभी फसलों की सी-2+ 50 फीसदी पर समर्थन मूल्य की गारंटी देने, मजदूर विरोधी श्रम संहिता वापस लेने , सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों के निजीकरण वापस लेने, युवाओ को रोजगार का अधिकार देने, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी पर रोक और मंहगाई पर नियंत्रण , फसलों की खरीद की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर देश के सभी किसान व बी एम एस को अन्य  सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 27 सितंबर को भारत बंद का आव्हान  किया है जिसका सभी विपक्षी दलों ने भी समर्थन किया है ।



RELATED NEWS
Leave a Comment.