National News
दो रूपये के पुराने नोट के चक्कर में युवती ने गवाएं 50 हजार , नोट के बदले एक लाख रूपये देने का ठग ने दिया झांसा , ऐसे जालसाजों से रहे सावधान 26-Sep-2021
नई दिल्ली : सोशल मीडिया साइट्स और कई न्यूज वेबसाइट्स पर पुराने नोट और सिक्के के बदले लाखों रुपये कमाने की खबरें आए दिन आपने पढ़ी और सुनी होगी। इन खबरों में कई बार सच्चाई भी हो सकती है , लेकिन कई बार दांव उल्टा पड़ जाता है. आप लाखों कमाने निकलते हैं और अपना हजारों या लाखों लुटा बैठते हैं. ऐसा ही हुआ पश्चिम बंगाल की एक युवती के साथ,दरअसल युवती  2 रुपये के पुराने नोट के बदले में एक लाख रुपये कमाने चली थी. दो लाख रूपये तो आने से रहे , बल्कि उल्टे उसके 50 हजार रुपये लुट गये. जी हां. वेबसाइट के जरिये उसे चूना लगा दिया गया.पुराना दो रुपये का नोट देने पर एक लाख रुपये मिलने का उसे लालच दिखाया गया. जब वह उसके झांसे में आ गयी, तो उससे एक-दो नहीं बल्कि पूरे 50 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी.ये घटना बीरभूम जिले के सिउड़ी थाना अंतर्गत मल्लिकगुनापाड़ा के वार्ड संख्या आठ की है। पीड़िता एक कॉलेज छात्रा है. उसका नाम सृजनी विश्वास है. सृजनी ने इस संबंध में थाना में एक शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि एक वेबसाइट पर दो रुपये के पुराने नोट की तस्वीर दी गयी थी. उक्त पुराना दो रुपये का नोट देने पर एक लाख रुपये देने का प्रलोभन दिया गया था. युवती के पास पुराना दो रुपये का नोट था. उसने उस वेबसाइट पर नोट की तस्वीर अपलोड करते समय अपना ई-मेल समेत कई जरूरी जानकारियां दे दी. कुछ ही मिनट में उसके ई-मेल पर एक मेल आया.


RELATED NEWS
Leave a Comment.