Sports News
SRH vs CSK : चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 30-Sep-2021
IPL 2021, SRH vs CSK Match 44:आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में आज टूर्नामेंट में मजबूत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुकाबला कमजोर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ होगा. यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर चेन्नई इस मैच को जीत गई, तो उसकी प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी, जबकि हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो गई है. पॉइंट्स टेबल में चेन्नई 16 अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि हैदराबाद सिर्फ 4 अंकों के साथ सबसे नीचे है. हैदराबाद और चेन्नई के हेड टू हेड आकंड़े (SRH vs CSK Head to Head) सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हेड टू हेड में धोनी की टीम का पलड़ा भारी है. आईपीएल के इतिहास में अब तक ये दोनों टीमें कुल 15 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान चेन्नई ने 11 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं हैदराबाद को सिर्फ चार मैचों में जीत मिली है. आईपीएल 2021 के पहले हाफ में जब चेन्नई और हैदराबाद की टीमें आमने-सामने आई थीं तो धोनी की टीम ने बाज़ी मारी थी. इसके अलावा आईपीएल के इस सीजन में हैदराबाद का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है, जबकि चेन्नई बेहतरीन फॉर्म में चल रही है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की संभावित प्लेइंग इलेवन रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), रविंद्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की संभावित प्लेइंग इलेवन   जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा.


RELATED NEWS
Leave a Comment.