Sports News
विराट कोहली से अनबन की तमाम खबरों के बीच सामने आए अश्विन, उड़ा दी धज्जियां 01-Oct-2021
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने जब से टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है, उसके बाद से ही ड्रेसिंग रूम में अनबन की तमाम खबरें सामने आने लगी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में विराट कोहली के बर्ताव से टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ी नाराज थे और इसको लेकर उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह से विराट की शिकायत भी की थी। एक न्यूज एजेंसी ने दावा किया कि अश्विन उन सीनियर खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्होंने विराट कोहली की कप्तानी की शिकायत की।अश्विन ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए मीडिया रिपोर्ट्स का मजाक उड़ाया है। उन्होंने लिखा मैं फेक न्यूज नाम का हैंडल खोज रहा हूं इस पर कई मजेदार गॉसिप होते हैं। अरे हां आप सभी को शुक्रिया। मैंने सुना है उन्होंने अपना नाम बदल लिया है। विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले घोषणा की कि वह इस इवेंट के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे फेज से पहले उन्होंने घोषणा की कि वह इस सीजन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) फ्रेंचाइजी टीम की भी कप्तानी छोड़ देंगे। विराट हालांकि टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी जारी रखेंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चार टेस्ट खेले गए, पांचवां टेस्ट कोविड-19 महामारी के चलते स्थगित हो गया था। इस सीरीज में भारत ने 2-1 से अजेय बढ़त बना ली थी।


RELATED NEWS
Leave a Comment.