National News
संविधान जलाने वालों पर कार्यवाही की मांग को लेकर बस्तर के बीजापुर में विरोध रैली
बीजापुर :- 9 अगस्त 2018 को भारत की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर नामक स्थान पर दिल्ली पुलिस की उपस्थिति में असामाजिक संगठनों द्वारा भारत का संविधान को जलाया जिसके विरोध में St. SC. Obc. के लोगों ने रैली निकाल कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा! तथा जिन संगठनों संविधान को जलाया उन पर कढ़ोर कार्यवाही की मांग की! जिन्होंने संविधान जलाया है उन पर कढ़ोर कार्यवाही नहीं किया जायेगा तो उग्र रैली अपना सकते हैं.. नवीन दुर्गम सीजी24 न्यूज बीजापुर
Leave a Comment.