Top Story
मशहूर कवि माखनलाल चतुर्वेदी के बिलासपुर जेल में बने स्मारक मामले ने तूल पकड़ा 30-Jul-2019
प्रख्यात लेखक, कवि, साहित्यकार, पत्रकार एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी माखनलाल चतुर्वेदी के बिलासपुर जेल में बने स्मारक मामले ने तूल पकड़ लिया है न्याय धानी बिलासपुर के महापौर किशोर राय ने मुख्यमंत्री को दिए पत्र में उनके स्मारक को तोड़कर उसकी जगह भवन बनाए जाने का विरोध करते हुए पुनः पुराने स्वरूप को स्थापित करने की मांग की है सीजी 24 न्यूज़ चैनल की टीम से चर्चा में उन्होंने बताया कि अखबारों में छपी खबर के आधार पर उन्होंने मुख्यमंत्री से शिकायत की है , जब हमने यह जानना चाहा कि क्या आपने स्थल निरीक्षण किया है ? तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि नहीं मैंने स्थल निरीक्षण नहीं किया है परंतु अखबार में छपी खबर और फोटो से यह लगता है कि स्मारक को तोड़ा गया है - वहीं दूसरी तरफ जब हमारी टीम ने जेल अधीक्षक से इस बारे में उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि माखनलाल चतुर्वेदी जी के शिलालेख के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है और ना ही उसे तोड़ा गया है - उन्होंने महापौर किशोर राय के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया - अब ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है किस शहर के प्रथम नागरिक भारतीय जनता पार्टी के महापौर किशोर राय ने बिना स्थल निरीक्षण के मुख्यमंत्री के नाम पत्र कैसे लिख दिया - CG 24 News - Mannu Manikpuri


RELATED NEWS
Leave a Comment.