Top Story
छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भी हंस रहे थे अटल जी के अस्थि कलश श्रद्धांजलि के समय
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के अस्थि कलश यात्रा - दर्शन - वितरण के दौरान छत्तीसगढ़ में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल , अजय चंद्राकर , राजेश मूणत सहित अनेक जिम्मेदार पदाधिकारियों , विधायकों द्वारा हंसी ठिठोली के साथ अट्टहास करने के मामले को मीडिया में प्रमुखता से दिखाये जाने और छपने के बाद भाजपा की छीछालेदर होने से नाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नाराजगी व्यक्त की है | इधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी संबंधितों को चेतावनी देने की बात कही है |
हम आपको बता दें कि अस्थि कलश श्रद्धांजलि व वितरण के समय भाजपा कार्यालय में स्वयं मुख्यमंत्री रमन सिंह का भी हंसते हुए वीडियो सामने आया है - मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपने प्रदेश में अस्थि कलश को श्रद्धांजलि देते समय खिलखिला कर हंस रहे थे - अब ऐसे में अमित शाह किस किस पर कार्यवाही करेंगे - इन लोगों के अलावा और भी ऐसे कई वरिष्ठ नेता हैं जिनका हंसते हुए विडीओ है | इतने सारे लोगों पर कार्यवाही करना राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के लिए भी संभव नही है - ऐसे ये समझा जा सकता है कि सभी को अभयदान मिल जाएगा - परंतु भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता के मन को जो ठेस लगी है उसे कैसे दूर किया जाएगा - CG 24 News की रिपोर्ट - 9301094242
Leave a Comment.