Top Story
मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ गंभीर धाराओं के अंतर्गत दिल्ली में जुर्म दर्ज ! 31-Jul-2019
मध्य प्रदेश सरकार की फेसबुक वॉल बदलता मध्यप्रदेश में विगत दिनों मुख्यमंत्री कमलनाथ की फोटो के साथ गुरु गोविंद सिंह जी की वाणी के शब्दों को लिखने से सिख समाज आक्रोशित है - इसके विरोध में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके एवं पूर्व उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह भोगल ने नई दिल्ली के थाना नार्थ एवन्यू लिखित शिकायत कर FIR करवाई थी -जिसके उपरांत प्रदेश की राजनीति में उथल पुथल मच गई है , - सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी की पवित्र वाणी के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ का फोटो लगाकर और उसमें मुख्यमंत्री का नाम जोड़ कर प्रचारित करने से सिख धर्म की भावनाएं आहत हुई हैं - मामले की गंभीरता को समझते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल की आईटी सेल द्वारा एसपी को पत्र लिखकर इस पर कार्रवाई करने की मांग की गई - वहीं दूसरी तरफ एक जानकारी के अनुसार दिल्ली के थाना में मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है , क्योंकि उसकी कॉपी अभी हमें उपलब्ध नहीं है इसलिए हम इसे प्रमाणिकता के साथ नहीं कह सकते - सिखों के दसवें गुरु के साथ बराबरी करने का आरोप लगाते हुए जबलपुर सिक्ख समाज के विभिन्न संगठनों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है - इस मामले में अन्य प्रदेशों में भी सिख समाज आक्रोशित होकर धरना प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहा है - मामले की गंभीरता को समझते हुए मध्य प्रदेश पुलिस ने उज्जैन निवासी शरद शर्मा को इस मामले में गिरफ्तार कर मामले को ठंडा करने का प्रयास किया है , परंतु उसके खिलाफ कोई गंभीर धाराएं ना लगने से सिखों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है - यहां विचार करने वाली बात यह भी है कि जब मध्य प्रदेश सरकार की आईटी सेल ने स्पष्ट कर दिया है कि फेसबुक वॉल पर डाली गई फोटो और मैटर किसी अधिकृत व्यक्ति ने नहीं डाली है तो इस अनजान व्यक्ति ने मध्य प्रदेश सरकार की *बदलता मध्य प्रदेश* नाम से बनी फेसबुक वालों का आईडी पासवर्ड कैसे हासिल कर लिया - अगर शरद शर्मा नामक व्यक्ति ने मध्य प्रदेश सरकार की वह भी मुख्यमंत्री के लिए बने फेसबुक पेज में इस तरह के पोस्ट डाले हैं तो मध्य प्रदेश सरकार का आईटी सेल क्या कर रहा था ? क्यों उसने पहले ही उस पर एक्शन नहीं लिया ? - अब देखने वाली बात यह है की मध्य प्रदेश प्रदेश सरकार के मुखिया कमलनाथ और सिख समाज के बीच यह लड़ाई किस रूप में समाप्त होती है |


RELATED NEWS
Leave a Comment.