Sports News
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आखिरी रोमांचक ओवर में चार विकेट से मैच से जीत की दर्ज 12-Oct-2021
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आखिरी रोमांचक ओवर में चार विकेट से मैच जीत लिया. इससे पहले 21 रन पर चार विकेट लेने वाले सुनील नारायण की शानदार गेंदबाजी के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स ने में RCB को 138 रनों का लक्ष्य दिया. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद बैंगलोर ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 138 रन बनाए. जिसे कोलकाता ने 6 विकेट गंवाकर 20वें ओवर में हासिल कर लिया. वहीं इस हार से बैंगलोर का टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया और पहला खिताब जीतने का उसका इंतजार एक और साल के लिए खिंच गया. साथ ही विराट कोहली IPL खिताब के साथ RCB की कप्तानी छोड़ने का सपना भी टूट गया। शारजाह में हुए इस मुकाबले में बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. दोनों ही टीमों ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. शारजाह की धीमी पिच पर कोहली और पडिक्कल ने कोलकाता को तेज शुरुआत दिलाई और पावरप्ले में ही 50 से ज्यादा रन बना लिए. हालांकि, इस वक्त तक पडिक्कल को लॉकी फर्ग्यूसन ने बोल्ड कर दिया था और यहीं से कोलकाता की मैच में वापसी हुई। पावरप्ले के बाद कोलकाता ने स्पिनरों ने RCB के बल्लेबाजों को बुरी तरह बांध दिया. खास तौर पर सुनील नरेन ने RCB की बल्लेबाजी को बुरी तरह तहस-नहस कर दिया. नरेन ने पहले श्रीकर भरत (9) का विकेट हासिल किया. फिर अगले 3 ओवरों में विराट कोहली (39), एबी डिविलियर्स (11) और ग्लेन मैक्सवेल (15) के विकेट झटक कर RCB की बड़े स्कोर की उम्मीदों को खत्म कर दिया. बैंगलोर की टीम आखिरी ओवरों में भी कोई कमाल नहीं कर सकी और सिर्फ 137 रन बना सकी. नरेन ने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 21 रन दिए और 4 विकेट अपने नाम किए।


RELATED NEWS
Leave a Comment.