State News
किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में अब Aadhaar Authentication अनिवार्य, ऐसे कर लें रजिस्टर 14-Oct-2021
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में अब Aadhaar Authentication अनिवार्य कर दिया गया है। अगर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने जा रहे हैं, तो इससे पहले आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपका मौजूदा मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक हो। यदि लिंक नहीं है तो आप इसके लिए पंजीयन नहीं कर सकते। आप जब पीएम किसान योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की शुरुआत करते हैं, पहले पेज पर ही आपको Aadhaar No के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा। इसके बाद आपको ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य सेलेक्ट करना होता है। उसके बाद आपको ओटीपी डालना होगा। अगर आपके फोन पर एक बार में ओटीपी नहीं आता है तो आप ‘Resend OTP’ पर क्लिक कर सकते हैं। इसके बाद आपको कैप्चा कोड डालना होगा और फिर सबमिट पर क्लिक करना होगा। पीएम किसान के रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर यह स्पष्ट तौर पर लिखा हुआ है कि आपके Aadhaar का Authentication UIDAI के जरिए किया जाएगा। अगर आपका Aadhaar Authentication होता है, तो ही आपको आगे फॉर्म भरने की इजाजत दी जाएगी।


RELATED NEWS
Leave a Comment.