Sports News
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) आईपीएल के इस सीजन में सबसे सफल गेंदबाज हैं. 14-Oct-2021

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) आईपीएल के इस सीजन में सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने 15 मैचों में 32 विकेट लिए हैं और पर्पल कैप उन्हीं के पास है. बैंगलोर की टीम भले ही एलिमिनेटर मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है, लेकिन हर्षल का सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड इस सीजन में टूटना बेहद मुश्किल है.चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंच चुकी है और इसमें उसके सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का अहम योगदान रहा है. उन्होंने आईपीएल 2021 में अब तक 15 मैचों में 603 रनों का बड़ा स्कोर बनाया है. उनके खाते में 4 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है. पिछले सीजन में उन्होंने 6 मैचों में 204 रन बनाए थे.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने इस सीजन में बढ़िया प्रदर्शन किया. उन्होंने आरसीबी के लिए 15 मैचों में 513 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने तीन विकेट भी हासिल किए. पिछले सीजन में पंजाब की तरफ से खेलते हुए वह पूरी तरफ फ्लॉप रहे थे.दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) का इस सीजन में शानदार प्रदर्शन रहा है. वे टीम के लिए सबसे अहम गेंदबाज साबित हुए हैं. अब तक उन्होंने 16 मैचों में 23 विकेट हासिल कर सनसनी मचा दी है. आवेश ने 2017 में आईपीएल में डेब्यू किया था, लेकिन तब से उन्हें पिछले सीजन तक बेहद कम मौके मिले. इस बार मौका मिलने पर उन्होंने तहलका मचा दिया.



RELATED NEWS
Leave a Comment.