State News
Jagdalpur: सेन्ट्रल कमेटी मेंबर आरके की मौत, बस्तर रेंज आईजी सुन्दरराज पी ने की पुष्टि, 40 लाख रुपए का इनाम था घोषित 15-Oct-2021
जगदलपुर। सीपीआई माओवादी संगठन द्वारा सेन्ट्रल कमेटी मेम्बर अक्कीराजु हरगोपाल उर्फ रामकृष्ण उर्फ आरके की मृत्यु की पुष्टि की गई। पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी द्वारा बताया गया कि बीते 2 वर्षों में बस्तर क्षेत्र में इलाज के अभाव में सीपीआई माओवादी संगठन के 3 सेन्ट्रल कमेटी मेम्बर्स की मृत्यु हुई । अब तक 3 वरिष्ठ कैडर रमन्ना, हरिभूषण एवं रामकृष्ण की बस्तर क्षेत्र के जंगल में हुई । इसके अलावा DKSZC सदस्य शोबराय, गंगा एवं DVC मेम्बर विनोद की भी विगत दिनों में मृत्यु हुई । माओवादी संगठन की सेन्ट्रल कमेटी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सेन्ट्रल कमेटी मेम्बर अक्कीराजु हरगोपाल उर्फ रामकृष्ण उर्फ आरक. की बीमारी से 14 अक्टूबर को मृत्यु होने की पुष्टि की गई है। सेन्ट्रल कमेटी मेम्बर अक्कीराजु हरगोपाल उर्फ रामकृष्ण उर्फ आर.के. के विरुद्ध छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 40 लाख रुपये का ईनाम घोषित था। उक्त माओवादी कैडर सेन्ट्रल कमेटी मेम्बर के साथ ही AOBSZC का सेक्रेटरी भी रहा है पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा बताया गया कि बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बल द्वारा स्थापित किये गये। सुरक्षा बेस कैम्पों के कारण से सीपीआई माओवादी संगठन के सप्लाई नेटवर्क के ऊपर भी विपरीत असर पड़ा है। तथा दवाई एवं अन्य अत्यावश्यक सामग्री की आपूर्ति नहीं होने के कारण माओवादियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.