Top Story
यह मात्र तस्वीरें नहीं सच्चाई है जो अधिकारियों की कार्यप्रणाली दर्शाती हैं 31-Jul-2019
छत्तीसगढ़ की राजधानी होने के बावजूद रायपुर स्मार्ट सिटी इन नहीं बन पाया - केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी के अनेक प्रोजेक्ट बनाकर छत्तीसगढ़ सरकार को उसे अमल में लाकर रायपुर को शानदार सुंदर और स्मार्ट बनाने की कोशिशें की - परंतु सभी योजनाएं कागजों तक ही सीमित रह गई या यूं कहें कि अधिकारियों की लापरवाही की भेंट चढ़कर परवान नहीं चढ़ सकी - हम समय-समय पर अनेकों बार स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग सहित संबंधित अन्य सभी विभागों को प्रमाण उपलब्ध कराकर जागरूक करने की कोशिश करते रहते हैं, परंतु हर विभाग के अधिकारी सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति करके इतिश्री करते रहे हैं - यह तस्वीरें यह बताने के लिए प्रमाणित हैं कि शहर, राजधानी और रायपुर स्मार्ट नहीं बन पाया है - स्मार्ट बन पाए हैं तो सिर्फ अधिकारी और अधिकारियों के बंगले और उनका रहन-सहन - हम समय-समय पर इस तरह की तस्वीरें लगातार उपलब्ध कराकर अधिकारियों को जगाने का प्रयास करते रहेंगे - आम नागरिकों से हमारा आग्रह है कि आप के आस पास किसी भी विभाग की कोई भी गलती - भ्रष्टाचार - गुणवत्ता में कमी का कार्य नजर आए तो उसकी तस्वीरें खींचकर हमें हमारे व्हाट्सएप नंबर 93010 94242 में भेजें एवं कॉल करें -


RELATED NEWS
Leave a Comment.