Top Story
गरियाबंद में भारी बारिश से अधिकांश नदी - नाले उफान पर -- लोग जान जोखिम में डालकर कर रहे नाले पार 26-Aug-2018

बीते 18 घंटे की बारिश ने पूरे गरियाबंद जिले को तरबतर कर दिया है अत्यधिक बारिश के कारण  जिले में कई मार्ग अवरुद्ध हो चुके हैं गरियाबंद जिले में बाढ़ का सर्वाधिक प्रभाव अमलीपदर का सूखा नदी, शोभा का अगड़ी नाला ,गरियाबंद का पारागांव नाला, कस नाला एवं सढोली नाला पर दिखाई दे रहा है इन नालों में बाढ़ के चलते आवागमन अवरुद्ध हो चुका है कई स्थानों पर तो पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम किए हैं किंतु जिले के कुछ नाले ऐसे भी हैं जिनमें लोग जान जोखिम में डालकर उन्हें पार कर रहे हैं बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण गरियाबंद जिले में  पैरी नदी तथा सुरूर नदी में  लगातार जल स्तर बढ़ता जा रहा है सिंचाई विभाग ने  बताया है कि लगातार 20000 क्यूसेक पानी सिकाशेर से छोड़ा जा रहा है जिसके लिए कई गेट खोले गए हैं वहीं गरियाबंद और धमतरी जिले की सीमा पर बहने वाली सोंढुर नदी में भी धमतरी जिले के सोडुर बाध से 8000 से अधिक क्यूसेक पानी  पानी छोड़ा गया है इन दोनों नदियों के किनारे बसे गांवों में अलर्ट किया गया है वही राजस्व विभाग के कर्मचारी बाढ़ और बारिश से होने वाले नुकसान का आकलन करने में लगे हुए हैं - देवभोग क्षेत्र में भी बाढ़ के हालात हैं यहां के मोगिया नाला में तो  पानी अभी उतना नहीं चढ़ा है किंतु बेलाट नाला उफान पर होने के चलते कई गांवों से संपर्क टूट गया है -

 
 
 
Attachments area
 
 
 
More Photo
  • गरियाबंद में भारी बारिश से अधिकांश नदी - नाले उफान पर -- लोग जान जोखिम में डालकर  कर रहे नाले पार
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.