State News
Dhamtari: खेल मैदान में भारी गंदगी के बीच छोटे-छोटे बच्चों को उतारा, इधर अधिकारियों का गैर जिम्मेदाराना बयान, बोले- ये तो बस मामूली गंदगी 20-Oct-2021
धमतरी। सरकारी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के विद्यार्थियों के बीच जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का एक दिवसीय आयोजन किया गया, लेकिन खेल मैदान में भारी गंदगी के बीच छोटे-छोटे बच्चों को उतार दिया गया। धमतरी के एकलव्य खेल परिसर में चारों तरफ कचरा बिखरा पड़ा मिला। जिसमे शराब की खाली बोतले, पानी पाउच, डिस्पोजेबल ग्लास, रैपर, के साथ गोबर और गंदगी भी फैली मिली। जाहिर है किसी मैदान का उपयोग खिलाड़ियों से ज्यादा शराबी कर रहे हैं, लेकिन खेल के शुरू होने से पहले मैदान की सफाई होनी चाहिये थी,। (Dhamtari) मैदान देख कर स्पष्ट हो जाता है कि, सफाई पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया गया। इतनी गंदगी के बीच खेलने आये बच्चों और उनके शिक्षकों ने भी इस अव्यवस्था पर अपनी आपत्ति जताई।जिले के नोडल अफसर इस मामले में साफ साफ झूठ बोलते रहे, और कहा कि हमने पूरी सफाई करवाई है, और जो गंदगी है वो मामूली है। ऐसे अधिकारियों को मैदान देखकर कहा जा सकता है.. हाथ कंगन को आरसी क्या… और पढ़े लिखे को फ़ारसी क्या… वैसे धमतरी जिले के आयोजन में चार आत्मानंद स्कूलों से बच्चे और शिक्षकों सहित 400 लोगो ने हिस्सा लिया। जिसमे कबड्डी, खोखो, फुटबाल, चेस, बैडमिंटन और एथलेटिक्स के खेल हुए, यहाँ से चुने हुए खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजे जाएंगे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.