Top Story
अजय चंद्राकर नही सम्भाल पा रहे स्वास्थ्य विभाग - एम्बुलेंस में आक्सीजन खत्म - मासूम बच्ची की हुई मौत - 27-Aug-2018
बीजापुर- बीजापुर जिले से स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है। नेशनल हाईवे से वृद्ध महिला के शव को खटिये में ढोकर ले जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि इसी बीच ऑक्सीजन खत्म हो जाने से 5 साल की मासूम बच्ची की मौत । माटवाड़ा आश्रम में पहली कक्षा में पढ़ रही बुलबुल कुड़ियम कुछ दिनों से निमोनिया की बीमारी से पीड़ित थी। जिसका ईलाज बीजापुर जिला अस्पताल में चल रहा था। नाजुक हालत को देखते हुए आज 3 बजे एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम के साथ बुलबुल को मेडिकल कालेज जगदलपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन जगदलपुर पहुचने से पहले ही तोकापाल के पास सिलेंडर में ऑक्सीजन खत्म हो जाने से 5 साल की बच्ची बुलबुल की मौत हो गई। बस्तर संभाग से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
More Photo
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.