National News
कांग्रेस वादे निभाने में माहिर : सिंधिया 26-Oct-2021
जोबट (मध्य प्रदेश): केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी वादे नहीं निभाने में माहिर है, जबकि भारतीय जनता की प्रतिबद्धता विकास के लिए काम करने और नवाचार को बढ़ावा देने की है। रैली को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा, जब मैंने अवज्ञा की बात कही तो कमलनाथ जी मुझे झंडों और डंडों के साथ सड़क पर आने को कहने लगे. मैं झंडे और लाठियों के साथ सड़क पर आया और कांग्रेस सरकार को गिरा दिया। जनता को ठगने वालों को सड़क का रास्ता दिखाना सिंधिया परिवार का इतिहास रहा है। उन्होंने कहा, कांग्रेस को वादे तोड़ने की आदत है, जबकि बीजेपी पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के विकास के लिए काम करती है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को जोबट विधानसभा क्षेत्र के अंबुआ गांव में एक जनसभा को संबोधित किया और राज्य में उपचुनाव से पहले भाजपा उम्मीदवार सुलोचना रावत के लिए मतदाताओं का समर्थन मांगा। ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल - नड्डा --- मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कांग्रेस में अब क्या बचा है उन्होंने पहले कभी कुछ विकसित नहीं किया है। कमलनाथ जी के पास जब उनके मंत्री और विधायक विकास के लिए जाते थे तो पूछते थे कि पैसा कहां है। मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए शिवराज सिंह ने कहा, मेरा संकल्प है कि मैं हर खेत में पानी लाऊंगा. मुझे सिंचाई का रकबा बढ़ाना है, मैं विकास की गारंटी दे रहा हूं। बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था कर भविष्य को उज्जवल बनाने का मेरा संकल्प है।" कांग्रेस पहले जैसी नहीं रही : सिंधिया भाजपा में शामिल होने के बाद “मैं यहां सभी पात्र लोगों के लिए रोजगार की गारंटी देता हूं। सरकारी भर्तियों पर रोक लगा दी गई। अब मैं एक लाख पदों को भरूंगा। इसके अलावा अगर युवा और महिलाएं अपना कारोबार करना चाहते हैं तो हमारी सरकार बैंक कर्ज की गारंटी लेगी।


RELATED NEWS
Leave a Comment.