Top Story
दंतेवाड़ा ब्रेकिंग : 1 लाख का इनामी जनमिलिशिया कमांडर समेत दो जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार। गिरफ्तार
1 लाख का इनामी जनमिलिशिया कमांडर समेत दो जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार। गिरफ्तार कमांडर मुन्नाराम मंडावी को बारसूर थाना क्षेत्र के सातधार से घेराबंदी कर किया गिरफ्तार वही दो जनमिलिशिया सदस्य को किरंदुल थाना क्षेत्र के समलवार इलाके से किया गिरफ्तार। गिरफ्तार नक्सली पर फरवरी माह में सर्चिंग के दौरान फायरिंग में तीन जवानों को घायल व हथियार लूटने की नीयत जैसे मामले में हुई गिरफ्तारी। तो वही दो सदस्यों पर मीटिंग बुलाने,राशन व्यवस्था,जैसे मामले में हुए गिरफ्तार। दंतेवाडा से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
Leave a Comment.