Top Story
कोतवाली थाना के ठीक सामने एक आयोजन - पेट्रोल वितरण 04-Nov-2021
पेट्रोल पंपों से बोतल में पेट्रोल देना केंद्र एवं प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार प्रतिबंधित है | Petrol pump के अलावा कहीं से भी पेट्रोल वितरित करना कानूनी अपराध की श्रेणी में आता है | राजधानी रायपुर में शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 2 नवंबर को कोतवाली थाना के ठीक सामने एक आयोजन कर राह चलते लोगों को रोक कर पेट्रोल वितरित किया गया | काउंटर बनाकर, टेबल सजाकर, पेट्रोल की अनेक बोतलें रखकर केंद्र सरकार की महंगाई का विरोध करने का तरीका अपनाया गया | इस काउंटर से अनेक लोगों को जिनमें महिलाएं भी शामिल थी, पेट्रोल की बोतलें, आलू प्याज, हरी मिर्ची, धनिया आदि मिठाई के डब्बे में भरकर निशुल्क वितरित किया गया | इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम का वीडियो - फोटो एवं विज्ञप्ति बनाकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मीडिया को भेजा गया | शहर के बीचोबीच वह भी कोतवाली थाने के ठीक सामने, बिना परमिशन, बिना सूचना इस कार्यक्रम में ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल बोतलों में भरकर और फिर बोतलों से बाइक - स्कूटी की टंकी में डालने की प्रक्रिया की गई , यह कृत्य कानूनी अपराध की श्रेणी में आता है और यह कृत्य किया है सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार के शहर जिला अध्यक्ष और उनकी टीम ने | इस बारे में ADM एनडी साहू , कोतवाली थाना प्रभारी मोहसिन खान के पास कोई सूचना नहीं है | हो सकता है हमारी इस खबर के बाद पुरानी तारीखों में आवेदन देकर प्रक्रिया को पूरा करने का प्रयास किया जाए | अब सवाल यह उठता है कि इस तरह के अवैधानिक, नियम विरुद्ध पेट्रोल वितरित करने के इस सार्वजनिक आयोजन पर पुलिस विभाग के साथ-साथ शासन प्रशासन अनजान क्यों था ? जानकारी सामने आने के बाद संबंधितों पर कोई कार्यवाही करने की हिमाकत भी की जाएगी या नहीं कहा नहीं जा सकता |


RELATED NEWS
Leave a Comment.