State News
विशाल राखी वृक्ष को बांधकर बच्चों ने पर्यावरण व वनों की सुरक्षा का लिया संकल्प 28-Aug-2018
रक्षाबंधन के अवसर पर पेड़ को बांधी राखी लिया वनों की रक्षा का संकल्प प्राथमिक शाला धाकड़पारा में मनाया गया रक्षा पर्व - डेंगु, मलेरिया ,चिकनगुनिया से रक्षा के बच्चों को बताये गये उपाय देश भर में जहां भाई बहनां के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व मनाया जा रहा है,वहीं कोण्डागांव जिले के प्राथमिक शाला धाकड़पारा में शिक्षिका मधु तिवारी के मार्ग दर्शन में शाला में उपलब्ध अनुपयोगी सामग्री से एक विशाल राखी का निर्माण कर बच्चों में पर्यावरण व वनों के प्रति जागरूकता लाने के उददेश्य से शाला परिसर के समीप स्थित पेड़ को रक्षा सूत्र बांधकर वनों की रक्षा करने हेतु शपथ दिलाई।साथ ही जीवन में पर्यावरण व जल संरक्षण के महत्व को बताते हुए प्रख्यात पर्यावरण विद् सुन्दर लाल बहुगुणा के चिपको आन्दोलन के बारे में बताते हुए कहा जब कोई हरे भरे पेड़ पौधो को काटने को आता था तो महिलांए व बच्चे पेड़ो से चिपककर उनकी रक्षा करते थे । हम पेड़ लगाकर हिमाचल व केरल जैसी प्राकृतिक आपदाओं से बच सकते है। उपस्थित बच्चो व ग्रामवासियों को तेजी से पैर पसार रहे डेगु चिकनगुनिया व मलेरिया से बचाव के उपाय भी बताये। सभी बच्चों ,पालको ,ग्रामवासियो ने वनो की रक्षा करने व अपने घरों में औषधीय व फलदार पौधे लगाने की शपथ ली । कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के शिक्षक तारा वासनीकर ,दिनेश देवांगन का भरपूर सहयोग रहा। इस अवसर पर स्कूली बच्चो के अलावा पालकगण महेश मरकाम,ईश्वर,कमलू तिलक मण्डावी, कुन्ती ,उपासी,धनई,मनी,अन्तुराम,दसई,गोपाल मण्डावी सहित शाला प्रबंधन समिति एवं मुख्य मार्ग से गुजरते राहगीर भी कौतुहल वश रूक कर शामिल हुए।


RELATED NEWS
Leave a Comment.