Top Story
दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग 18215 -18216 साप्ताहिक एक्सप्रेस का तिल्दा स्टेशन में प्रायोगिक स्टापेज 29-Aug-2018
रायपुर लोकसभा सांसद रमेश बैस ने हरी झंडी दिखाकर दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस का तिल्दा स्टेशन में स्टापेज का शुभारंभ किया - दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस का स्टापेज तिल्दा स्टेशन में 29 अगस्त, 2018 को रमेश बैस के द्वारा हरी झंडी दिखाकर दुर्ग से छूटने वाली दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस का तिल्दा रेलवे स्टेशन ठहराव का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के अवसर पर विधायक जनक राम वर्मा, मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर, रेलवे के अधिकारीगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में तिल्दा नगर के निवासी उपस्थित थे। इस अवसर पर रमेश बैस नें तिल्दा एवं आसपास के निवासियों को दुर्ग -जम्मूतवी -दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस (व्हाया अमृतसर) के तिल्दा स्टेशन में ठहराव के लिए बधाई दी। विधायक जनकराम वर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि स्थानीय निवासियों को इस ट्रेन के ठहराव से काफी सुविधा होगी।


RELATED NEWS
Leave a Comment.