Sports News
IndvsNZ – ये दो खिलाड़ी आज प्लेइंग इलेवन से होंगे बाहर, रोहित की है नाराजगी, ये है प्लेइंग इलेवन 21-Nov-2021
Menu cgtop36.com | Cgtop36 Chhattisgarh exclusive news web portal Home/CGTOP36 CGTOP36खेल जगत IndvsNZ – ये दो खिलाड़ी आज प्लेइंग इलेवन से होंगे बाहर, रोहित की है नाराजगी, ये है प्लेइंग इलेवन Photo of Desk Report Desk Report1 hour ago 547 2 minutes read रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की कप्तानी(captain) वाली भारतीय क्रिकेट टीम(Indian cricket team) आज तीसरे टी20 मैच(third T20 match) में न्यूजीलैंड(New Zealand) से भिड़ने वाली है. इस सीरीज में टीम इंडिया(team india) पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है। लेकिन फिर भी रोहित की सेना(Rohit’s army) क्लीन स्वीप(clean sweep) पर जोर देगी। तीसरे टी20 में रोहित अपनी टीम में कुछ बड़े बदलाव जरूर करेंगे। आपको बता दें कि पहले दो टी20 में दो खिलाड़ियों(players) का प्रदर्शन काफी खराब रहा था जिसके बाद आज के मैच में उनका कार्ड कटना तय है. इन खिलाड़ियों को आउट करेंगे रोहित 1.दीपक चाहरी टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं। दीपक ने दोनों टी20 मैचों में रन लुटाए हैं। पहले टी20 मैच में महंगे साबित हुए दीपक ने दूसरे मैच में 4 ओवर में करीब 10 की औसत से 42 रन दिए, जबकि उन्हें सिर्फ 1 विकेट ही मिला। दीपक चाहर टीम की कमजोरी बनते जा रहे हैं. जहां उनसे पारी के शुरुआती ओवरों में टीम को कुछ सफलता मिलने की उम्मीद है, वहीं वह उस काम में पूरी तरह विफल रहे हैं. ऐसे में उनका तीसरे मैच में आउट होना लगभग तय है। 2.भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया के सबसे दिग्गज गेंदबाज भावेश्वर कुमार पिछले कुछ महीनों से अपनी पुरानी लय में नहीं दिख रहे हैं. भुवी को टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच के बाद भी बाहर कर दिया गया था। न्यूजीलैंड दौरे पर उम्मीद की जा रही थी कि वह अच्छी वापसी करेंगे। पहले मैच में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन दूसरे मैच में वह एक बार फिर खराब गेंदबाजी करते नजर आए। उन्होंने 4 ओवर में 39 रन दिए। भुवी का वो पुराना झूला भी अब नहीं दिखता. आईपीएल 2021 में भी भुवी ने कुछ खास नहीं किया। उनकी जगह आज युवा तेज गेंदबाज अवेश खान को मौका दिया जा सकता है। पहला मैच अवेश के लिए होगा। आईपीएल की पर्पल कैप रेस में अवेश दूसरे नंबर पर रहे। क्या टीम इंडिया करेगी क्लीन स्वीप? टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है। जयपुर में हुए पहले टी20 मैच में भारतीय टीम ने कीवी टीम को 5 विकेट से और रांची में खेले गए दूसरे मैच में 7 विकेट से मात दी. तीसरा टी20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी। टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल


RELATED NEWS
Leave a Comment.