Top Story
करोड़ों रुपए के वन्यप्राणियों के अवशेष जप्त......
रायपुर-वन विभाग ने बुधवार को गोलबाजार के गुप्ता फर्म के दो दुकान से करोड़ों रुपए के वन्यजीवों के अंग जब्त की है। वन विभाग ने यह कार्रवाई पीपुल्स फॉर एनिमल की दिल्ली से आए टीम की निशानदेही पर की है,बताया जा रहा है वन्यजीवों के अंगों को तंत्र-मंत्र के इस्तेमाल के लिए दोनों दुकानों में बिक्री के लिए रखे थे। जब्त वन्यजीवों के अंग शेड्यूल-1 और शेड्यूल-2 की श्रेणी के हैं। डीएफओ की मानें तो इन दोनों शेड्यूल के अंगों की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसमें अधिकतम सात वर्ष की सजा के साथ भारी भरकम जुर्माना लगाने का प्रावधान है।
रायपुर डीएफओ उत्तमकुमार गुप्ता के मुताबिक गोलबाजार स्थित रत्नेश गुप्ता और दुर्गा प्रसाद शिवकुमार गुप्ता के दुकान में छापा मारकर वन्यजीवों के प्रतिबंधित अंग बिक्री कर रहे थे।
पीपुल्स फॉर एनिमल ने रायपुर के गोलबाजार इलाके में बड़े पैमाने पर शेड्यूल-1 और शेड्यूल-2 के वन्य जीवों के प्रतिबंधित अंग बेचे जाने की सूचना दी थी। इसी सूचना के आधार पर गोलबाजार में जड़ी बुटी बेचने वाले इन दोनों दुकानों में छापामार कार्रवाई की गई। दोनों दुकान संचालकों को वन विभाग की टीम ने पूछताछ करने रायपुर मंडल ऑफिस में लेकर आई है।
इन वन्यजीवों के अंग जब्त की गई
डीएफओ ने जानकारी दी है कि दोनों दुकान संचालकों के फर्म से शेड्यूल-1 के वन्यजीव लॉर्ज बेंगाल मॉनिटर लिजार्ड (गोहिया हत्था) के प्रजनन अंग के भारी मात्रा में पार्ट जब्त की गई है। इसके अलावा सी-फेन (इंद्रजाल), जेकॉल की नाभी (सियार) और शेड्यूल-2 के वन्यजीव जंगल कैट की पित्त की थैली विभाग के जांच टीम ने जब्त की है।
RELATED NEWS
-
रिश्वत लेते सरायपाली उप पंजीयक लिली बेग गिरफ्तार 12-Sep-2024
Leave a Comment.