Sports News
क्रिस गेल ने दिखाया तूफानी खेल, 6,6,6,6,6,4,4,4…किसी गेंदबाज को नहीं छोड़ा! 27-Nov-2021
द यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल भले ही आईपीएल 2021 में कुछ खास कमाल ना कर सके हों. भले ही उनके बल्ले ने टी20 वर्ल्ड कप में आग ना बरसाई हो लेकिन इस खिलाड़ी के अंदर अब भी ताबड़तोड़ पारी खेलने का दम बचा है. टी10 लीग के 17वें मैच में क्रिस गेल ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया. गेल ने टीम अबु धाबी की ओर से खेलते हुए बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ तूफानी अर्धशतक ठोका. गेल ने महज 23 गेंदों में नाबाद 53 रनों की पारी खेली. गेल की तूफानी पारी का अंदाजा आप इसी बात से लगाइए की उन्होंने छक्के-चौकों से ही 42 रन बना डाले. गेल ने अपनी पारी में 5 छक्के और 3 चौके लगाए. हालांकि गेल की तूफानी पारी के बावजूद उनकी टीम जीत नहीं सकी. टीम अबु धाबी को 10 ओवर में 131 रनों का लक्ष्य मिला था जवाब में उनकी टीम निर्धारित ओवरों में 120 रन ही बना पाई. गेल नाबाद लौटे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. अबु धाबी के कप्तान लियाम लिविंगस्टोन ने 6 गेंदों में 20 और फिल सॉल्ट ने 7 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली लेकिन वो टीम की हार नहीं टाल पाए. बांग्ला टाइगर्स के लिए विल जैक्स ने 17 गेंदों में 43 और हजरतुल्लाह जजाई ने 20 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली.


RELATED NEWS
Leave a Comment.