State News
कलेक्टर जन चौपाल में मिले 53 आवेदन शीघ्र निराकरण करने का दिया आश्वासन 29-Nov-2021

राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिला कार्यालय में प्रत्येक सोमवार को आयोजित जन चौपाल में जिले के विभिन्न गांवों से पहुंचे आम नागरिकों के द्वारा 53 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और शीघ्र निराकरण करने के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया।  
कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जन चौपाल में जिले के विभिन्न ग्रामों से पहुंचे ग्रामीणजनों में जवाहर वार्ड कांकेर निवासी मोहम्मद ईजहार असरफ शेख, ग्राम पण्डरीपानी चारामा निवासी लोकेश कुमार सिन्हा, जामगांव निवासी डी.के. पामार, माकड़ीखूना निवासी इंदल मंडावी, बारदेवरी से रजिन्द्र, मांझापारा कांकेर के संजय यादव, कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के ग्राम कुसुमपारा के प्रेमबती ऑचला, नगर पंचायत चारामा के सुशीला त्रिपाठी, झुनियापारा कांकेर के श्रीराम, बारगरी के डाली साहू, पीढ़ापाल के नरोत्तम पडोटी, गौरगांव के सगराम तारम, जैन किराना भंडार कोकपुर, अंतागढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम तुमसनार के अनिल कोमरा, नागरबेड़ा के मनिक राम जैन और करण कुमार जैन, जैसाकर्रा के होमेत कुमार नायक, ग्राम चिहरो के कृष्ण कुमार दुग्गा, सुरही के चैनसिंह शोरी और मारवाड़ी के पंचराम मण्डावी द्वारा कलेक्टर को अपनी समस्या से अवगत कराते हुए समस्याओं के निराकरण हेतु अनुरोध किया।  
इसी प्रकार ग्राम बड़ेतेवड़ा के परमेश्वरी सर्फे, आंखीहर्रा के सीमा कुंजाम, बादल के भगवान सिंह जुर्री, ओडाहूर के राजेश कुमार कुलदीप, खैरखेड़ा के चमरूराम, वार्ड क्रमांक-10 चारामा के प्रदीप कुमार गोहाने, चिचगांव के ज्योति विश्वकर्मा, सम्बलपुर के गुहाराम तथा सुगदास, चबेला के सियाराम, अन्नपूर्णापारा के अशोक कुमार साहू, कानागांव के रयसिंह नेगी और सम्बलपुर के श्वेता कुलदीप द्वारा अपनी समस्या एवं मांग से संबंधित आवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत किये गये, जिसके निराकरण के लिए कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने उन्हें आश्वस्त किया।



RELATED NEWS
Leave a Comment.