Top Story
पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी कानून तोड़ने वालों के साथ -
रायपुर के पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार रायपुर पहुंचे - एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर तक कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली के साथ उनका स्वागत किया - कलेक्टर रहे ओपी चौधरी भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से पहले तक कानून के रखवाले थे - परंतु भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते ही उन्होंने स्वयं कानून तोड़ने वालों का साथ दिया उनकी बाइक रैली में बिना हेलमेट के सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए बाइक चलाते एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय रायपुर तक पहुंचे - रास्ते में जगह-जगह यातायात पुलिस ने भी बिना हेलमेट वाले इन बाइक सवारों को नजरअंदाज कर किया - अब ऐसे में यह सवाल उठता है जो व्यक्ति कल तक कानून का पालन करवाने के नाम से जाना जाता था लोगों के बीच उनकी एक अच्छी छवि थी, वहीं पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी आज राजधानी रायपुर में खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाते घूमते रहे - राजनीति में आने के बाद ओपी चौधरी साहब लोगों की किस तरह सेवा करेंगे शायद कानून तोड़ने में सहयोग करते रहेंगे |
Leave a Comment.