State News
दंतेवाड़ा : भाजपा जिला महामंत्री और शिक्षक का विवाद पहुंचा थाने - शिक्षक द्वारा वन मंत्री की धौंस 31-Aug-2018
दंतेवाडा - गीदम भाजपा जिला महामंत्री राजा गुप्ता पर गाड़ी चढाने का मामला प्रकाश में आते ही गीदम नगर की राजनीति गर्मा गई । थाने में नेताओ की भीड़ जमा हो गई और मारपीट करने वाले आरोपी शिक्षक पर कड़ी कार्यवाही की मांग करने लगे। जबकि शिक्षक खुद को बेकसूर बता रहा है और उल्टे बीजेपी नेता पर खुद के साथ मारपीट करने का आरोप लगा रहा है फिलहाल मामला थाने में है और पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। गीदम नगर के  महामंत्री राजा गुप्ता के मुताबिक मारपीट करने वाले शिक्षक दीपेंद्र शर्मा अपनी इनोवा वाहन में सवार थे और जैसे ही बस स्टैंड के पास राजा गुप्ता को स्कूटी में आते देखा तो जान से मारने के इरादे से गाड़ी उनके ऊपर चढ़ा दी खुद की जान किसी तरह से बचाया। इधर दीपेन्द्र शर्मा का कहना है कि वह स्कूल से वापस लौट रहे थे, उसे फंसाया जा रहा है। इधर राजा गुप्ता शिक्षक को वन मंत्री महेश गागड़ा की धौंस दे कर लोंगो को धमकाना और नगर में गुंडागर्दी करना उनकी आम बात बता रहे है। थानेदार विजय यादव का कहना है दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे है - विवेचना के बाद कार्यवाही की जाएगी। दंतेवाडा से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट


RELATED NEWS
Leave a Comment.