State News
जशपुर – युवा महोत्सव कार्यक्रम में प्रस्तुति देने स्कूली बच्चों को माल ढ़ोने वाले पिकप में ठूंस ठूंस कर लाया गया, BEO की घोर लापरवाही 04-Dec-2021
कांसाबेल:- छत्तीसगढ़ में युवा महोत्सव पूरे जोर शोर से मनाया जा रहा है. और वहीं हम बात करें अगर जशपुर जिले के कांसाबेल ब्लाक मुख्यालय की तो आज युवा महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और कल समापन होना है जहां मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक रामपुकार सिंह को आमंत्रित किया गया है. बता दे कि यह कार्यक्रम विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कांसाबेल के द्वारा संचालित की जा रही है ऐसे में आज स्कूली बच्चों को कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए बुलाया गया था. लेकिन दुर्भाग्य की बात ये है कि यहां स्कूली बच्चों को बीईओ के द्वारा माल ढोने वाली पिकप में जानवरों की तरह ठूस ठूस कर ले जाया जा गया जहां स्कूली बच्चे नृत्य के वेश भूषा में नजर आ रहें हैं और उन्हें स्कूल से ही कार्यक्रम स्थल ले जाया जा रहा है। इस तरह की लापरवाही के बाद अगर माल ढोने वाली गाड़ी में स्कूली बच्चे खड़े होकर कार्यक्रम स्थल लिया जा रहा है और किसी तरह की कोई अप्रिय घटना हो जाता तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी? स्कूली बच्चों को स्कूली बस या अन्य वाहन में भी लिया जा सकता था लेकिन यहां विकासखंड शिक्षा अधिकारी को शायद कोई गाड़ी नही मिली शायद इसलिए स्कूली बच्चों को पिकप भर कर लाया जा रहा है। इस सम्बंध में जब हमने बीईओ संजीव सिंह से बात की तो उन्होंने मीडिया से इस मामले में कुछ भी कहने से अपना पलड़ा झाड़ लिया. पथलगांव में हिट एंड रन मामले के बाद प्रसाशन अलर्ट है उसके बाद भी शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में इस तरह की लापरवाही विभाग के ऊपर सवालिया निशान खड़ा करता है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.