Rajdhani
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने रोहिणीपुरम तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का किया निरीक्षण 04-Dec-2021

संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम के विधायक  विकास उपाध्याय ने आज नगर निगम आयुक्त सह रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के प्रबंध संचालक  प्रभात मलिक एवं अतिरिक्त प्रबंध संचालक  चंद्रकांत वर्मा के साथ रोहिणीपुरम तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री उपाध्याय ने कहा कि आम नागरिकों की आवश्कताओं के अनुरूप सुविधाओं का उन्न्यन कर सौंदर्यीकरण किया जा रहा है । मुख्य मार्ग सौंदर्यीकरण के साथ ही पाथवे एवं तालाब में बिसर्जन कुंड निर्माण के संबंध में भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है। 

        रायपुर स्मार्ट सिटी लि. लगभग 72 लाख रुपये की लागत से इस तालाब का कायाकल्प कर रहा है। इस कार्य योजना के अंतर्गत तालाब के चारों तरफ फुटपाथ निर्माण, घाट निर्माण, लाईटिंग, फ्लोटिंग हाईजेट फाउंटेन, बैठक व्यवस्था, फेंसिंग एंव पौधरोपण, गार्डन, डस्टबिन और साईनेज का कार्य प्रगतिरत है। रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के एम.डी. प्रभात मलिक ने तकनीकी टीम से इस तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य के प्रत्येक चरण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने हेतु संबंधित कार्य एजेंसी को निर्देशित किया है। इस मौके पर रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के मैनेजर सिविल राकेश गुप्ता,  एस.पी.साहू, डिप्टी मैनेजर  अमित मिश्रा, असिस्टेंट मैनेजर श्रीमती नलिनी साहू उपस्थित रहीं।



RELATED NEWS
Leave a Comment.