National News
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का 13 को मोदी करेंगे उद्घाटन, व्यवस्था देखने आज वाराणसी जा रहे योगी 05-Dec-2021
वाराणसी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी जा रहे हैं। दरअसल, 13 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करना है। इससे जुड़ी व्यवस्था को देखने के लिए सीएम योगी वाराणसी जा रहे हैं। सीएम शनिवार को गोरखपुर में थे। वो सुबह 11.25 पर वाराणसी पहुंचेंगे। वाराणसी में सीएम योगी 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर मोदी के दौरे की तैयारियों को जानेंगे। इसके बाद वो हेलीकॉप्टर से चौबेपुर के उमरहां जाएंगे। यहां 12.40 बजे से 1.10 बजे तक स्वर्वेद महामंदिर धाम का स्थलीय निरीक्षण कर चंदौली के रामगढ़ पहुंचेंगे। रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम इंटर कॉलेज में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास के बाद योगी एक जनसभा करेंगे। जिसके बाद दोपहर करीब ढाई बजे वो लखनऊ के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र की दो दिन की यात्रा पर आने वाले हैं। इसकी पूरी रूपरेखा और सुरक्षा का खाका योगी अफसरों से जानेंगे। सभी विभागों के कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने के साथ ही उनके नोडल अधिकारियों से भी योगी तैयारी जानेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक वाराणसी में ही प्रवास करेंगे। इस वजह से सुरक्षा की बड़ी तैयारी की जा रही है। बता दें कि बीते दिनों सीएम योगी सैयदराजा गए थे। वहां उनकी सुरक्षा में चूक देखी गई थी।


RELATED NEWS
Leave a Comment.