Top Story
दंतेवाड़ा ब्रूकिंग-एक महिला जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार।
दंतेवाड़ा ब्रूकिंग-एक महिला जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार।गिरफ्तार महिला का नाम भीमे कश्यप।मुखबिर की सूचना पे थाना अरनपुर के पोटली पटेलपारा से घेराबंदी कर किया गिरफ्तार।सीआरपीएफ ओर जिला पुलिस बल को मिली कामयाबी।गिरफ्तार महिला नक्सली के पास से बम बनाने का सामान,वायर,बैटरी भी पुलिस ने किया जप्त।गिरफ्तार माओवादी विगत 3 वर्ष से मालंगिर एरिया कमेटी में जनमिलिशिया के रूप में कर रही थी काम।इस महिला नक्सली के ऊपर ied लगाना,रोड खोदना,राशन व्यवस्था करना,मीटिंग बुलाने जैसे अन्य कई मामलों में थी शामिल। दंतेवाडा से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
Leave a Comment.