State News
टिकट पाने के लिए घमासान… दो बीजेपी नेताओं के समर्थकों में जमकर पथराव, गाड़ियों के शीशे फोड़े… 08-Dec-2021
आगरा के बाह विधानसभा क्षेत्र में भदावर महाराज के नाम से पहचान रखने वाले पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह और पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई. दोनों के सैकड़ों समर्थक आमने-सामने आ गए और जमकर पथराव हुआ. उपद्रव में भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगी आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल ने हालात को जैसे-तैसे नियंत्रित किया. यह पूरा मामला बाह विधानसभा सीट से भाजपा का टिकट पाने की दावेदारी से जुड़ा हुआ है. टिकट की दावेदारी को लेकर पूर्व मंत्री और पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बीच वर्चस्व की जंग छिड़ी हुई है. विधानसभा क्षेत्र में विरोधियों को अपनी ताकत दिखाने के लिए पूर्व मंत्री और मौजूदा भाजपा की विधायक रानी पक्षालिका सिंह के पति राजा अरिदमन सिंह अपने समर्थकों की भीड़ के साथ पिनाहट कस्बे से जन-जागरण रैली निकाल रहे थे, लेकिन नंदगवा चौराहे पर अरिदमन सिंह और सुग्रीव सिंह के समर्थक आमने-सामने आ गए. पहले गाली गलौच हुई और फिर पथराव शुरू हो गया. पथराव होते ही बाजार में भगदड़ मच गई और दुकानदारों ने दुकानें बंद कर लीं. सूचना मिलते ही कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में किया गया. भारी पुलिस बल तैनात घटना को रोकने और उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए आगरा से तत्काल एसपी सिटी को मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर रवाना किया गया. एसपी सिटी विकास कुमार का इस मामले में कहना है कि मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उपद्रव की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं अरिदमन सिंह एक दौर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान, पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह के बेहद करीबी थे. लेकिन अब सियासी दांव-पेंच के बीच दोनों के बीच दुश्मनी ठन गई है. समाजवादी पार्टी की सरकार में अरिदमन सिंह कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. हालांकि, बीजेपी नेताओं से नजदीकियों के कारण सीएम अखिलेश यादव ने अरिदमन को मंत्रि‍मंडल से हटा दिया था. इसके बाद विधानसभा चुनाव के ठीक पहले यानि साल 2017 में बीजेपी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य की मौजूदगी में अरिदमन सिंह ने पत्नी पक्षालिका सिंह समेत भाजपा का दामन थाम लिया था.


RELATED NEWS
Leave a Comment.