Top Story
सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त - cds बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका समेत अन्य 11 लोगों की मौत 08-Dec-2021
देश के जांबाज़ सेनानायक सीडीएस विपिन रावत का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया | सेना के हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी एवं सेना के अन्य 12 लोग सवार थे तमिलनाडु के कुन्नूर इलाके में हुई दुर्घटना में 13 लोगों की मृत्यु हो गई तमिलनाडु के कुल्लू इलाके में बुधवार दोपहर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 13 लोगों को ले जा रहा सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया इस दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत अन्य 11 लोगों की मौत हो गई सेना के इस हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे | उनमें से एक ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह गंभीर रूप से घायल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं | सभी के पार्थिव शरीर गुरुवार शाम तक दिल्ली लाए जाएंगे | तमिलनाडु सेना के हेलीकॉप्टर की दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक संवेदना व्यक्त की है उन्होंने कहा कि जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक और एक सच्चे देशभक्त थे उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में बहुत योगदान दिया सामरिक मामलों पर भी उनकी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण असाधारण थे उनके निधन से मुझे बहुत गहरा दुख पहुंचा है ओम शांति


RELATED NEWS
Leave a Comment.