Top Story
आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका संघ द्वारा भूपेश को राम रावण के युध्द के आदित्य हृदय स्रोत के सामूहिक पाठ से जगाने की तैयारी 12-Dec-2021
*छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र को गर्म करने की तैयारी - आंगनवाड़ी सहायिका संघ द्वारा * *छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका संघ के आह्वान पर सरकार द्वारा अपने जन घोषणा पत्र मे किये वायदे* 1-सरकार आने पर कार्यकर्त्ताओ को नर्सरी शिक्षक के पद पर उन्नयन और कलेक्टर स्वीकृत किये जाने की वायदा नि भाओ और 2.सुपरवाईजर के पद पर उम्र बंधन र परीक्षा के शर्त को खत्म करते हुये वरिष्टता क्रम मे भर्त्ती हेतू सेवा भर्ती नियम मे संशोधन कर लाभ दिये जाने के साथ ही साथ अन्य और चार सूत्रीय मांग को लेकर दिनांक 10/12/21 से 16/12/21 तक 7 दिवस तक प्रदेश भर के पैतालिस हजार आंगनबाड़ी केन्द्र और छः हजार मीनी आंगनबाड़ीयो ताला बंद है और इसमे कार्यरत लगभग एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाये संघर्ष रत है और प्रतिदिन पांच से सात हजार महिलाएं लगातार रायपुर पहुंच कर सरकार के प्रति अपना आक्रोस ब्यक्त कर रही है। हड़ताली महिलाओ द्वारा अपनी मांगो के प्रति शासन का ध्यानकर्षण करने के लिये विभिन्न गतिविधायां प्रतिदिन अख्तियार किया जा रहा।10 को वायदा निभाओ रैली और 11/12/21 को हनुमान चालिसा का सामूहिक पाठ किया। बुढ़ातालाब रायपुर मे प्रादेशिक महाधरना मे आज सरकार को जगाने के लिये प्रदेश के सभी जिले से आये महिलाएं नगाड़ा बजाये और शासन को जगाने का काम किये। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाओ के धरना और माग को छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रान्ताध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी रायपुर.उप प्रान्ताध्यक्ष. पी.आर.कौशिक.उप प्रान्ताध्यक्ष बिलासपुर द्वारा समर्थन दिया गया और उनके द्वारा यह भी कहा गया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाओ की मांगे जायज है और सरकार को चाहिये कि संघ प्रतिनिधियो से बैठकर वार्त्ता के माध्यम से हल निकालना चाहिये और महिला सशक्तिकरण की सार्थकता की ओर अग्रसर होना चाहिये।जिससे अपने अपने केन्द्र मे वापस जाकर मन लगाकर शासन का काम कर सके चन्द्रशेखर तिवारी द्वारा यह भी कहा गया कि शासन हठधर्मिता छोड़े और संघ प्रतिनिधियो से बातकरे .वार्त्ता के माध्यम से समय रहते हल निकाले अन्यथा छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ भी कभी हड़ताल के समर्थन मे मैदान मे उतर सकता है संघ द्वारा संघर्ष के चौथा दिवस 13/12/21 को जब राम रावण के युध्द के समय *आदित्य हृदय स्रोत का सामूहिक पाठ* किया जायेगा.जब राम रावण के युध्द के समय राम भगवान के द्वारा रावण से युध्द मे विजय प्राप्त करने हेतु अगस्त ऋषि द्वारा बताये गये इस स्रोत का पाठ भगवान राम द्वारा किया गया था जो 9 मिनट 34 सेकण्ड का है ।उसी स्रोत का सामोहिक महिलाओ के धरना स्थल मे किया जायेगा .ताकि इस संघर्ष मे विजय प्राप्त हो सके। धरना स्थल पर थाली .शंख .घन्ट.बजाकर उसकी ध्वनी से सरकार को संदेश दिया जायेगा उक्त जानकारी .संघ के प्रान्ताध्यक्ष सरिता पाठक रायपुर शहरी अध्यक्ष रूक्मणी साहू ने दी|


RELATED NEWS
Leave a Comment.